Logo
Maa Shakumbhari University, Saharanpur, Uttar Pradesh
उत्तर पुस्तिका अवलोकन हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
उत्तर पुस्तिकाओ का ऑन-लाइन अवलोकन करने हेतु प्रक्रिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश
उत्तर पुस्तिका परीक्षार्थी के लॉगिन पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी, अतः उत्तर पुस्तिका देखने हेतु परीक्षार्थी Answer Book, Scrutiny & Challenge Evaluation Section में लॉगिन करें|
  1. परीक्षार्थियों को लिखित उत्तर पुस्तिकाओ का ऑन-लाइन अवलोकन (Answer Book Inspection) करने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन की ऑन-लाइन सुविधा उपलब्ध है|
  2. उत्तर पुस्तिका अवलोकन दो चरणों में विभाजित है|-
    1. प्रथम चरण (Answer Book Viewing) के आवेदन में परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका की संचरित प्रति (Scanned Copy) उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है|
    2. द्वितीय चरण में उत्तर पुस्तिका के अवलोकन के पश्चात परीक्षार्थी के पास दो विकल्प मौजूद होंगे-
      1. विकल्प 1:परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका के अवलोकन के पश्चात सन्निरीक्षा(Scrutiny) के लिए आवेदन कर सकता है| जिसमें परीक्षार्थी के उत्तर पुस्तिका में प्राप्त अंको का पुनर्गणना (Re-Totaling) करते हुए संबंधित परीक्षा परिणाम में संसोधन कर दिए जाने का प्रावधान है|
      2. विकल्प 2:परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका के अवलोकन के पश्चात चुनौती मूल्यांकन (Challenge Evaluation)के लिए आवेदन कर सकता है| जिसमें परीक्षार्थी के उत्तर पुस्तिका का पुनः मूल्यांकन (Re-Evaluation) कराये जाने का प्रावधान है|
  3. उत्तर-पुस्तिकाओ की सन्निरीक्षा(Scrutiny) एवं चुनौती मूल्यांकन (Challenge Evaluation) सिर्फ उन्ही प्रश्नपत्रो में उपलब्ध होगा, जिस प्रश्नपत्र में परीक्षार्थी Answer Book Viewing का आवेदन किया होगा|
  4. परीक्षार्थी के परीक्षा-फल घोषित होने की तिथि के उपरांत 30 दिवस तक ऑन-लाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध रहेगी| निर्धारित अवधि के उपरांत किये गए आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे|
  5. एक से अधिक प्रश्न-पत्रों की उत्तर-पुस्तिकाओ के अवलोकन हेतु प्रश्नपत्रवार अलग-अलग आवेदन करना आवश्यक होगा|
  6. मूल उत्तर पुस्तिका की संचरित प्रति (Scanned Copy) आवेदक के Log-in पोर्टल पर अधिकतम 72 घंटे में उपलब्ध करा दी जाएगी|
  7. उत्तर पुस्तिकाओ के अवलोकन से संबंधित सूचना, परीक्षार्थी के Log-In पोर्टल, रजिस्टर्ड E-mail Id एवं Mobile No. पर प्रेषित किये जाएंगे| अत: परीक्षार्थी EMAIL ID एवं मोबाइल नंबर स्वयं का ही उपयोग करें अन्यथा कि स्थिति में उत्तर-पुस्तिका प्राप्त न होने का समस्त उत्तरदायित्व छात्र / छात्राओ (आवेदक) का होगा|
  8. पोर्टल से सम्बन्धित किसी भी समस्या / पूछताछ के लिये हेल्प लाइन नंबर- +91 9651-3611-71 पर संपर्क कर सकते है|